खा के धोखे हजार होता है
फ़ूल से जो भी खार होता हैधो ही देते हैं अश्क मिलकर सब
दिल पे जितना गुबार होता हैलोग हँसते हैं जाने क्यों आख़िर
जब कपिल दिल -फ़िगार होता है
************************
कपिल कुमार
बेल्जियम
- दिल-फ़िगार के अर्थ
दिल-फ़िगार
dil-figaar•دِل فِگار
स्रोत: फ़ारसी …क्षत हृदय, घायल दिल वाला, दुःखित, नायक, आशिक़